सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन घायल, विरोध प्रदर्शन
सालानपुर । सालानपुर थाना अंतर्गत फूलबेड़िया मोड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए। आपको बता दें कि एक व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर मोटरसाइकिल से जा रहा था। वहीं ईसीएल का टैंकर उन्हें टक्कर मार दी। घटना में तीनों बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें पिठाकेयारी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। इस बारे में घायलों के एक रिश्तेदार ने बताया कि उनके घर में शादी थी यह तीनों उसे शादी में शिरकत करने के लिए आए थे। फिर वह लोग मोटरसाइकिल से जा रहे थे। जब यह दुर्घटना हुई उन्होंने आरोप लगाया कि जिस टैंकर से उन्हें टक्कर लगी है। उस टैंकर के ड्राइवर का लाइसेंस नहीं है, कोई खलासी नहीं था। यहां तक की गाड़ी के कागजात भी सही नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस रास्ते से ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के टैंकर आते जाते रहते हैं, जो ड्राइवर इन्हें चलाते हैं उनके पास लाइसेंस नहीं रहता और लापरवाही से वाहन चलाते हैं। ओवरलोडेड सामान लेकर जाते हैं जिस वजह से इलाके के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने प्रशासन से मांग किया की इन सब चीजों पर नकेल कसी जाए और हर महत्वपूर्ण मोड़ पर सुरक्षा के प्रबंध करने के लिए सुरक्षा कर्मी की तैनाती की जाए।