दून एक्सप्रेस के आरक्षित बागी में अपराधियों का तांडव! सीटों पर कब्ज़ा, यात्रियों की पिटाई, व लूट
कोलकाता । ट्रेन की आरक्षित बोगी में बदमाशों का तांड रेल यात्री सुरक्षा सवालों के घेरे में। दून एक्सप्रेस में अज्ञात 2 लोग आरक्षित कमरे में घुस गए। अन्य यात्रियों से बहस करते हुए जबरदस्ती सीट पर बैठने की कोशिश की गई। जैसे ही अगला स्टेशन पहुंचा, कुछ अन्य लोग कमरे में चढ़ गए और बदहवास हो गए। कई यात्रियों की पिटाई, वीडियो पहले ही हो चुका है वायरल। 13010 डाउन दून एक्सप्रेस सोमवार की रात बिहार राज्य के ऊपर से गुजर रही थी। तभी दो अज्ञात व्यक्ति एस 9 आरक्षित कमरे में पहुंचे और जबरदस्ती सीट पर बैठने की कोशिश की। वहां मौजूद अन्य यात्रियों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद जब अगला स्टेशन पहुंचा तो कई बाहरी लोग एस 9 के आरक्षित कक्ष में घुस गए और हंगामा करते हुए कई यात्रियों की पिटाई कर दी। ये वीडियो पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इस घटना ने एक बार फिर यात्री सुविधा और यात्री सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिये हैं। बदमाशों के एक समूह ने चलती ट्रेन में यात्रियों की पिटाई कर दी। फिर ट्रेन में भी तोड़फोड़ जारी रही। आरोप है कि आरक्षित सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद के कारण यह घटना हुई। ट्रेन के यात्रियों का दावा है कि सोमवार को जब ट्रेन बिहार के ऊपर से गुजर रही थी तो एस 9 बागी में दो लोग अचानक घुस गए। आरोप है कि उन्होंने जबरन आरक्षित सीटों पर बैठने की कोशिश की। कथित तौर पर इसी बहस के जवाब में अगले स्टेशन पर करीब सौ लोग कमरे में चढ़ गये। आरोप है कि यात्रियों से मारपीट की गई और पैसे भी वसूले गए। कथित तौर पर, कई यात्री घायल हो गए। किसी का सिर फूट गया, किसी के हाथ-पैर जख्मी हो गये। यात्रियों ने बिहार के कुदरा स्टेशन पर रेलवे पुलिस से लिखित शिकायत दर्ज करायी। ट्रेन सुबह-सुबह हावड़ा स्टेशन पहुंची। एस 9 के यात्रियों ने हावड़ा आकर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी।