ग्राम पंचायत के प्रधान एवं उप प्रधान के विषय में चोर लिखा हुआ पोस्टर मिलने से इलाका में चर्चा
अंडाल । अंडाल प्रखंड के खांद्रा ग्राम पंचायत अंतर्गत खांद्रा मोड़ एवं खांद्रा ग्राम इलाके में ग्राम पंचायत के प्रधान एवं उप प्रधान के विषय में चोर लिखा हुआ पोस्टर मिलने से स्थानीय इलाका वासियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। विगत कुछ दिन पहले खांद्रा ग्राम पंचायत कार्यालय के समक्ष तृणमूल कांग्रेस के 12 पंचायत सदस्यों के नेतृत्व में स्थानीय लोगों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था एवं ग्राम पंचायत के प्रधान एवं उप प्रधान के खिलाफ भ्रष्टाचार करने का नारा भी लगाया गया था। उसके बाद आज प्रधान के खिलाफ चोर लिखा पोस्टर दीवारों पर चिपकाए गया है। इस विषय में स्थानीय पंचायत सदस्य एवं तृणमूल कांग्रेस के नेता आशीष भट्टाचार्य ने कहा कि हमारे तृणमूल कांग्रेस पार्टी में आपसी मतभेद हो सकता है। इसका समाधान हम लोग आपस में कर लेंगे। लेकिन इस तरह का पोस्टर लगाने का कार्य तृणमूल कांग्रेस पार्टी की तरफ से नहीं किया जा सकता है। यह कार्य विरोधी दल का है जो मौके का फायदा उठाना चाहता है। इस विषय में सीपीएम नेता अंजन बख्शी ने कहा कि इस तरह का घिनौना कार्य हमारे संगठन की ओर से नहीं किया जा सकता है। हम लोग सिद्धांत पर चलने वाले संगठन है। यह कार्य तृणमूल कांग्रेस का आपसी रंजीत का नतीजा है। विरोधियों पर गलत इल्जाम लगाया जा रहा है। इस विषय में खांद्रा ग्राम पंचायत के उप प्रधान गणेश बाध्यकर ने कहा कि हमारे तृणमूल कांग्रेस संगठन के भीतर आपसी मतभेद का समाधान हम लोगों ने आपस में बैठकर करचुके हैं। इसके बावजूद विरोधी दल इस मौके का गलत फायदा उठाना चाहता है इसकी जांच होनी चाहिए। इस घटना शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।