सुरेंद्र सिंह अत्तू पर गुरुद्वारा के भीतर प्रवेश करने को लेकर लगा प्रतिबंध कोर्ट ने हटा दिया
बर्नपुर । बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सुरेन्द्र सिंह अत्तू पर कोर्ट ने बर्नपुर गुरुद्वारा के भीतर प्रवेश करने को लेकर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं कोर्ट में चली लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद सुरेंद्र सिंह अत्तू पर गुरुद्वारा के भीतर प्रवेश करने को लेकर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया। कोर्ट द्वारा प्रतिबंध हटाये जाने के बाद शनिवार की शाम सुरेंद्र सिंह अत्तू बर्नपुर गुरुद्वारा में जाकर गुरू ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका। साथ ही जो बोले सो निहाल का नारा लगाया। इस दौरान काफी संख्या सिंख संगत के लोग मौजूद थे। सुरेन्द्र सिंह अत्तू ने बताया कि कुछ माह पहले कोर्ट ने उन पर बर्नपुर गुरुद्वारा के भीतर प्रवेश करने के लिये प्रतिबंध लगा दिया था जिस कारण वे गुरुद्वारा में प्रवेश नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने दावा किया कि शनिवार को कोर्ट का यह आदेश से उनपर से हटा दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ विरोधियों ने साजिश के तहत उनके खिलाफ झूठा मुकदमा कर कोर्ट को गुमराह किया था। लेकिन अंत में जीत सच्चाई की होती है। इसलिये कोर्ट ने उनके उपर लगे प्रतिबंध को खारिज कर दिया। इसलिये वे अपने करीबियों के साथ बर्नपुर गुरुद्वारा में माथा टेकने के लिये पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वे विरोधियों को जबाव देने के बजाय बर्नपुर गुरुद्वारा का विकास चाहते हैं।