जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग डेंगू , मलेरिया से बचाने के लिए करें कार्रवाई – जितेंद्र तिवारी
आसनसोल । आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने शुक्रवार अपने एक्स हैडल सोशल मीडिया पर लिखा है कि आसनसोल नगर निगम, पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को आसनसोलवासियों को डेंगू, मलेरिया और अन्य वेक्टर जनित बीमारियों के संभावित हमले से बचाने के लिए निवारक उपाय करने चाहिए। दुर्गापुर में डेंगू के मरीज पाए गए है। आसनसोल में भी डेंगू के मरीज मिलने लगेंगे। अविलंब कार्रवाई शुरू कर देनी चाहिए।