दिलीप घोष राजनीति को टाटा, बाय-बाय कर सकते हैं बहुत जल्द
कोलकाता । भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि वे फिलहाल किसी पोस्ट पर नहीं है। वह एक साधारण भाजपा के नेता है। पार्टी के राज्य या केंद्रीय नेतृत्व ने अभी तक उनके अगले कार्यभार के बारे में कुछ नहीं कहा है। वह राजनीति छोड़ने को तैयार हैं। उनका कहना है कि मैं इस तरह नहीं रह सकता। अगर मेरे लिए कोई खास काम नहीं है तो मैं राजनीति को टाटा, बाय-बाय कह दूंगा। अखिल भारतीय उपाध्यक्ष, सांसद पिछले दो-तीन सालों में दिलीप घोष एक-एक कर अपनी सारी राजनीतिक पहचान खो चुके हैं। अब वह एक साधारण बीजेपी नेता हैं। बीजेपी के कई नेता इस बात को स्वीकार करते हैं कि राज्य में बीजेपी की जो जमीन बनी, उसके पीछे दिलीप ही एक सूत्रधार हैं। उनकी अध्यक्षता में बंगाल में बीजेपी को 18 सांसद मिले। 2021 के विधानसभा चुनाव में यह मुख्य विपक्षी दल के रूप में स्थापित हुई।