उखड़ा बाजार एनएसबी रोड अतिक्रमण हटाने के लिए चलाया गया अभियान
अंडाल । उखड़ा ग्राम पंचायत की ओर से उखड़ा बाजार एनएसबी रोड अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया। ग्राम पंचायत के पदाधिकारी द्वारा वास्तविक दुकान से आगे बढ़ाया गया जगह का मापी की गई। इस मौके पर उपस्थित उखड़ा ग्राम पंचायत के प्रधान मीणा कोल ने कहा कि बाजार के दुकानदारों द्वारा सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया गया है। उसी की मापी की जा रही है, जिसका दुकान के सामने जमीन अतिक्रमण किया गया है। उसे जमीन को दखल मुक्त किया जाएगा। जिसके लिए सर्वेर के द्वारा माफी किया जा रहा है। मापी के बाद सभी दुकानदारों को नोटिस दिया जाएगा। इस मौके पर उपस्थित उप प्रधान शरण सहगल ने कहा कि बहुत दिनों से उखड़ा वासीयों का की मांग थी कि दुकानदारों द्वारा दखल की गई जमीन को खाली कराया जाए क्यों कि बाजार में आने जाने वाले लोगों को बहुत असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। विशेष मेला या त्योहार के समय में बाजार में काफी जाम लग जाता है। इस कारण ग्राम पंचायत के द्वारा अतिक्रमण की गई जगह को हटाने के लिए सर्वेर के द्वारा मापी की गई। उसके बाद सभी को नोटिस दी जाएगी अगर किसी के पास जमीन का प्रमाण होगा। वह भी देखा जाएगा एवं उस पर विचार की जाएगी। इस विषय में उखड़ा ग्राम पंचायत के पूर्व उप प्रधान एवं पंचायत सदस्य राजू मुखर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर सरकारी जमीन को दखल मुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है। उसी के तहत उखड़ा बाजार में भी अभियान चलाया गया। शुक्रवार सिर्फ मापी की गई। इसके बाद सभी को नोटिस दी जाएगी। सरकारी जमीन को खाली करने के बाद सरकार के दिशा निर्देश पर अगर कोई सरकारी योजना आती है तो उसके तहत उस जगह पर कार्य किया जाएगा। कुछ बेरोजगारों को रोजगार भी मिलने की संभावना रहेगी। इस विषय में उखड़ा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष मनोज शराफ ने कहा कि उखड़ा बाजार एनएसबी रोड पीडब्लूडी की जमीन नहीं है। यह जमीन उखडा स्टेट की है। उखड़ा ग्राम पंचायत के द्वारा दखल मुक्त करने का कार्रवाई शुरू की गई है। इसके जरिए से ड्रेन से ड्रेन तक दखल मुक्त करने के सिद्धांत पर हम लोग सहमत हैं। बाकी बहुत सारी दुकान रजिस्ट्री की हुई है। सभी का कागजात दुकानदारों के पास है। इन सभी मुद्दों पर विचार करते हुए ग्राम पंचायत के पदाधिकारी को कार्य करना चाहिए जिसमें हम लोग भी सभी सहमत हैं।