बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों को राहत पहुंचाने की मांग लिए माकपा पंहुचा जिला शासक कार्यालय
आसनसोल । मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से गुरुवार को पश्चिम बर्दवान जिला अधिकारी को एक ज्ञापन के जरिए हाल ही में आसनसोल में आए चक्रवाती तुफान गुलाब के कारण हुई तबाही को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया। पार्थ मुखर्जी की अगुवाई में माकपा नेता रेलपार के 24, 25, 26, 28 सहित विभिन्न वार्डों में नुकसान को लेकर प्रशासन को कोई सार्थक कदम उठाने का आग्रह करने गये थे। जिससे इन बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत मिल सके। लेकिन जिला अधिकारी के देर से आने पर माकपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में असंतोष देखा गया। समर्थकों ने मौके पर धरना पर बैठ गया। इस संदर्भ में वरिष्ठ माकपा नेता पार्थ मुखर्जी ने कहा कि जिला अधिकारी ने पहले ही साढ़े 11 बजे का समय दिया था।लेकिन जब माकपा का प्रतिनिधि मंडल जिला अधिकारी कार्यालय की तरफ रवाना हुआ तो जिला अधिकारी की तरफ से खबर आई कि वह दोपहर ढाई बजे तक आएंगे। पार्थ मुखर्जी ने कहा कि उनके लिए एकबार लौटकर फिर वापस आना संभव नहीं है। इस वजह से उन्होंने जिला अधिकारी का इंतजार करने का फैसला कर धरना पर बैठ गया।। पार्थो मुखर्जी ने कहा कि उनकी मांग काफी सीधी है । गारुई नदी की सफाई करनी होगी जिससे हर साल होने वाली तबाही का स्थायी समाधान मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने गारुई नदी पर अतिक्रमण को रोकने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि राम किशुन डंगाल, दिलदार नगर मुर्गाशॉल, बांकी डांगा, रेलपार के अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में करीब दस हजार लोगों पर बाढ़ का प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि दस हजार बाढ़ प्रभावित लोगों की सुची उनके पास है। माकपा की मांग है कि इन लोगों के रहने का इंतजाम किया जाए और जल्द से जल्द इनतक सरकारी राहत पहुंचाने का काम किया जाए। विदित हो कि हाल ही में माकपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने रेलपार के इन वार्डों का दौरा किया था और वहां हुई तबाही का जायजा लिया था। माकपा नेतृत्व ने रेलपार के बाशिंदों को आश्वासन दिया था कि वह जिला अधिकारी को उनकी समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने की बात कही थी। माकपा का प्रतिनिधि मंडल जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपने पंहुचा। इस मौके पर डॉ. अरुण पांडेय, जयदीप चक्रवर्ती, कौसर हुसैन, हेमंत सरकार, सत्यजित चैटर्जी, विक्टर आचार्या, इफ्तियार नायर, शाहनाज परवीन, मनिकणा चक्रवर्ती, मो. सलाउद्दीन आदि उपस्थित थे।