सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 29 से
आसनसोल । जीटी रोड बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास महाबीर स्थान मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। श्रीमद् भागवत कथा व्यास में श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी आत्मप्रकाश आत्मानन्द सरस्वती जी महाराज प्रवचन और कथा सुनाएंगे। कथा प्रत्येक दिन शाम 4 बजे से संध्या 7 बजे तक होगी। जो 29 दिसम्बर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक चलेगी। श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक एवं मुख्य यजमान अरुन साव एवं समस्त साव परिवार है। आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा की जा रही है।