आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिसआयुक्त ने किया शिल्पांचल के पूजा पंडालों का दौरा
आसनसोल । दुर्गापूजा इस प्रदेश का सबसे बड़ा त्योहार है। इन चार दिनों का इंतजार आम जनता ही नहीं एक बड़े दुकान के मालिक से लेकर रास्ते के किनारे ठेला लगाकर गोलगप्पे बेचने वाला तक बड़ी शिद्दत से करता है। दरअसल बंगाल की अर्थनीति में इस पूजा का एक बहुत बड़ा योगदान होता है। लेकिन पिछले दो सालों से कोरोना के कारण पूजा के आयोजन में कई अड़चनें आ रहीं हैं । हालाकि इन दो सालों में राज्य सरकार की तरफ से पूजा के आयोजन को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए गए थे। जिससे अच्छी तरह से पूजा का आयोजन हो सके। इस साल कोलकाता उच्च न्यायालय ने पूरे बंगाल में पूजा के आयोजन को लेकर कई अहम दिशा निर्देश जारी किए है। दुर्गापूजा के दौरान आसनसोल शिल्पांचल में आयोजित हो रही दुर्गापूजा में इन दिशा निर्देशों का पालन हो रहा है या नहीं इसका जायजा लेने के लिए गुरुवार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त एन सुधीर कुमार ने शिल्पांचल का दौरा किया। उन्होंने इस बात की जांच की कि कमेटियों द्वारा पंडालों में सरकारी नियमों का पालन हो रहा है कि नहीं। इस मौके पर पुलिस आयुक्त के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। पुलिस आयुक्त एन सुधीर कुमार ने बताया कि विभिन्न पूजा पंडालों का आज निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया गया कि पूजा कमिटियां सरकारी नियमों का पालन कर रहीं हैं या नहीं । उन्होंने कहा कि पूजा कमिटियों को उच्च न्यायालय के आदेशों का अक्षरशः निर्देश का पालन करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि पूजा कमेटियों को मास्क और सैनिटाइज़र रखने हाईकोर्ट के निर्देशानुसार पंडाल में किसी भी दर्शनार्थी को प्रवेश की अनुमति न देने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने साफ कहा कि हर एक दर्शनार्थी को पूजा घूमने के दौरान मास्क पहनना जरुरी होगा। पुलिस के अधिकारी हर एक पूजा पंडाल पर पैनी नजर रखेंगे।