ईसीएल कर्मी ने फांसी लगा कर की आत्महत्या, सनसनी
अंडाल । अंडाल थाना अंतर्गत ईसीएल नबो काजोरा कोलियारी ईसीएल कर्मी मृत्युंजय कांता ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अंडाल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस घटना की जांच में कर रही है। स्थानीय टीएमसी नेता कमल महतो ने बताया कि हम लोग एक साथ बैठकर अड्डा बाजी करते थे। जब उन्हे पता चला तो पुलिस को बुलाया और दरवाजे को किसी तरह खोला गया। तभी देखें की मृत्युंजय कांता नामक फंदे से लटका हुआ है। इसके अलावा स्थानीय लोगों ने बताया कि इसकी मां दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। जिसका इलाज चल रहा है। किस कारण से इसने आत्महत्या की। इसकी जांच पुलिस करेगी। हम लोग समझ नहीं पा रहे हैं। जब सुबह फोन किया गया था तो इसका मोबाइल स्वीच ऑफ था। जब घर जाकर आवाज लगाया गया तो घर बंद था।