राज्य सरकार की टीम हिंदुस्तान केबल्स और सेनरेले फैक्ट्री की जमीनों का किया निरीक्षण, सचिन राय ने किया स्वागत
आसनसोल । फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने बीते दिनों कोलकाता में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से
मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान संगठन की तरफ से मुख्यमंत्री को यह प्रस्ताव दिया गया था कि पूरे प्रदेश के साथ-साथ आसनसोल और पश्चिम बर्दवान जिला में जो बंद पड़े कारखाने हैं।
उनको या तो फिर से खुलवाया जाए या फिर वहां पर कोई और परियोजना शुरू की जाए। जिससे कि इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा हो सके। प्रतिनिधिमंडल की तरफ से मुख्यमंत्री से कहा गया था। इस क्षेत्र में ऐसे कई केंद्रीय और राज्य सरकार के बंद पड़े कारखाने हैं। अगर उन कारखानों को फिर से खुलवाने का प्रबंध किया जाए या उस जमीन पर कोई दूसरा कार्य शुरू किया जाए तो इस क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने में काफी सहूलियत होगी। मुख्यमंत्री ने संगठन के प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार किया था। उन्होंने वहीं पर पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी को आदेश दिया था कि इस प्रस्ताव को किस तरह से कार्यान्वित किया जाए। इसकी रूपरेखा तैयार करें। इसके बाद राज्य सरकार की एक टीम द्वारा हिंदुस्तान केबल्स और सेनरेले फैक्ट्री, ग्लास फैक्ट्री की जमीनों का निरीक्षण किया गया और उस पर क्या किया जा सकता है। यह समझने की कोशिश की गई। इस संदर्भ में संगठन के महासचिव सचिन राय से पूछे जाने पर उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया कि उन्होंने संगठन के प्रस्ताव को गंभीरता से लिया और राज्य सरकार की एक टीम को हिंदुस्तान केबल्सतथा सेन रेले फैक्ट्री की जमीन का जायजा लेने भेजा।
उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि मुख्यमंत्री प्रदेश में फिर से औद्योगीकरण को लेकर कितनी गंभीर हैं कि उन्होंने एक वाणिज्यिक संगठन के प्रस्ताव की गंभीरता को समझा और उस पर तुरंत कार्रवाई की। सचिन राय ने इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और आशा जताई की मुख्यमंत्री के इस पहल से आने वाले समय में शिल्पांचल एक बार फिर औद्योगीकरण के क्षेत्र में अपना पुरानी बुलंदी को छु सकेगा।