सनातन धर्म को लेकर प्रवचन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
आसनसोल । आसनसोल के अपकार गार्डन इलाके में स्थित दुर्गापूजा मैदान में खड़गपुर से आए साधु बाबा पूर्वाश्रम में जिनका नाम प्रसाद मुखर्जी था। उनके नेतृत्व में सनातन धर्म को लेकर एक प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रवचन के माध्यम से बाबा अपने भक्तों को भगवान और मनुष्य के संबंधों की बारीकियों के बारे में बताएंगे। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम है जिसमें कई लोगों ने उनसे दीक्षा भी लिया। कल्याण बैनर्जी के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां उपस्थित भक्तों में से एक महुआ दत्ता ने बताया कि वह बचपन से बाबा के सान्निध्य में आती हैं। बाबा का आश्रम खड़गपुर में हैं। उन्होंने बाबा से दीक्षा ली है। आज जब बाबा आसनसोल आए हैं तो उनके दर्शन करने आई हैं । उन्होंने बताया कि करीब 300 के करीब भक्त आए हैं।