कांग्रेस ने पालन किया शहीद दिवस
आसनसोल । 21 जुलाई शहीद दिवस के अवसर पर रविवार आसनसोल के गिरजा मोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा 21 जुलाई 1993 में कोलकाता में पुलिस की गोली से शहीद हुए 13 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर कांग्रेस नेता शाह आलम, प्रसेनजीत पोईतांडी, अशोक राय, सहित कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने कांग्रेस के उन युवा कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी जिनकी जान 1993 के 21 जुलाई को पुलिस की गोली से गई थी।