प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को अपने क्षमता के अनुसार समाजसेवा करनी चाहिए – एचएन मिश्रा
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 13 नंबर वार्ड अंतर्गत काखोया स्थित घोषाल दुर्गा मंदिर प्रांगण में लायंस क्लब ऑफ आसनसोल ईस्ट की ओर से आसनसोल इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट पॉलिटेक्निक और मिश्रा नर्सिंग इंस्टिट्यूट ऑफ आसनसोल के सहयोग से एक रक्तदान शिविर,नेत्र दंत जांच शिविर लगाया गया। वहीं पौधारोपण अभियान चलाया गया। मौके पर आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा, मिश्रा नर्सिंग इंस्टिट्यूट ऑफ़ आसनसोल और आसनसोल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट पॉलिटेक्निक के डायरेक्टर और समाजसेवी एच एन मिश्रा, लायंस क्लब ऑफ आसनसोल ईस्ट की अध्यक्ष लिसा मिश्रा, काखोया गांव के विशिष्ट व्यक्ति मनोहर घोषाल सहित इस क्षेत्र के अन्य निवासी और लायंस क्लब ऑफ आसनसोल ईस्ट के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। लोगों के आंख, दांत के नि:शुल्क जांच की गई। इसके साथ ही यहां 50 के आसपास लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। मौके पर गुरुदास चटर्जी, उत्पल सिन्हा, एचएन मिश्रा, लिसा मिश्रा ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए गुरुदास चटर्जी ने कहा कि रक्तदान से महान दान नहीं होता है, जिस तरह से आज इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने इसके लिए एचएन मिश्रा, लायंस क्लब ऑफ आसनसोल ईस्ट की अध्यक्ष लिसा मिश्रा और उनकी पूरी टीम तथा काखोया गांव के स्थानीय लोगों कि सराहना की। उन्होंने कहा कि रक्तदान से कोई महान दान नहीं होता और आज जब कि आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की इतनी भारी मांग देखी जा रही है। ऐसे में इस तरह के आयोजनों की बहुत ज्यादा जरूरत है। गुरुदास चटर्जी ने पौधारोपण कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि पौधारोपण की बहुत ज्यादा जरूरत है और आज जिस तरह से यहां पर पौधारोपण करके समाज को संदेश दिया गया है उसकी जितनी सराहना की जाए कम है। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम भी पौधारोपण को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है और अगर कोई आसनसोल नगर निगम के साथ संपर्क करता है और उन्हें पौधारोपण के लिए पौधों की जरूरत होती है तो आसनसोल नगर निगम उन्हें जरूर वह पौधे उपलब्ध कराएगा। इस संदर्भ में एच एन मिश्र से बात की तो उन्होंने कहा की रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता आज यहां पर जिन लोगों ने रक्तदान किया है उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज यहां पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया और सबसे बड़ी बात यहां पर पौधारोपण अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि समाज सेवा करना बेहद आवश्यक है। क्योंकि ईश्वर की कृपा से जिन लोगों के पास यह क्षमता है वह अगर अपनी क्षमता का थोड़ा सा उपयोग करके समाज को एक बेहतर स्थान बनाने के लिए प्रयास करें तो इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि वह अपनी तरफ से यह कोशिश करते हैं कि वह समाज को कुछ लौटा सकें और आज यहां पर इस आयोजन का हिस्सा बनकर उनको बहुत खुशी हो रही है। वही लायंस क्लब आफ आसनसोल ईस्ट की अध्यक्ष लिसा मिश्रा ने कहा कि आज जिस तरह से इस आयोजन को करने पर इस क्षेत्र के लोगों का सहयोग मिला वह काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब ऑफ आसनसोल ईस्ट हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है और संगठन की अध्यक्ष होने के नाते उनकी कोशिश रहेगी कि वह इस कार्य को और आगे ले जा सके। उन्होंने इसके लिए संगठन के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। जिन्होंने कंधे से कंधा मिलाकर इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मिश्रा नर्सिंग इंस्टिट्यूट ऑफ़ आसनसोल और आसनसोल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट पॉलिटेक्निक भी हमेशा से शिक्षा के साथ-साथ अपने सामाजिक जिम्मेदारियां को निभाने के प्रति भी सजग रहा है और आज यहां पर इस शिविर का आयोजन करके उन्हें बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि आज यहां पर जिस तरह से पौधारोपण अभियान चलाया गया वह भी काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि आज यहां पर पौधारोपण अभियान भी चलाया गया जिससे कि पर्यावरण को हरा भरा बनाया जा सके लिसा मिश्रा ने कहा लायंस क्लब ऑफ आसनसोल ईस्ट हमेशा इस तरह के कार्यक्रम करता रहेगा।