मदद के नाम पर 2 लाख रुपया की जालसजी
आसनसोल । अक्सर कुछ लोग मदद करने के नाम पर लोगों को चूना लगा देते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ निघा कोलियरी इलाके के रहने वाले विकास चंद्र मंडल के साथ हुआ। उन्होंने बताया कि उनका केनरा बैंक में अकाउंट है। कल वह एक्सेस बैंक के एटीएम से पैसा निकालने गए थे। दो काउंटर में से एक काउंटर में कुछ युवा थे। इसलिए वह दूसरे काउंटर में गए। जब वह दूसरे काउंटर में गए तो उन युवाओं ने उनसे कहा कि वह पहले वाले काउंटर में आ जाए। क्योंकि दूसरे काउंटर के एटीएम से पैसा नहीं निकलेगा। उनकी बात पर भरोसा करके वह दूसरे काउंटर पर आ गए। इसके बाद जब पैसा निकालने पर कोई समस्या आ रही थी। तो उन लोगों ने विकास चंद्र मंडल की मदद करने की बात कहे मगर मदद करने के नाम पर उन लोगों ने चुपके से विकास चंद्र मंडल के एटीएम कार्ड का पिन नंबर जान लिया और बारी-बारी से तकरीबन दो लाख रुपए हथिया लिए। विकास चंद्र मंडल ने कहा कि कल उनके बेटे का कॉलेज में एडमिशन है। इसलिए उन्होंने इतने सारे पैसे सेविंग्स अकाउंट में रखे थे। इसके बाद उन्होंने आसनसोल दक्षिण थाने से संपर्क किया तो उन्हें साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में भेजा गया। जहां पर उन्होंने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।