पोस्टमास्टर हत्याकांड के आरोपियों को उम्रकैद
आसनसोल । आसनसोल के आरके डंगाल निवासी पोस्टमास्टर सुशील यादव हत्याकांड मामले में आसनसोल जेल में बंद आरोपी अभय गोस्वामी और हरि पासवान को शुक्रवार को आसनसोल कोर्ट के एडीजे फोर्थ कोर्ट के न्यायधीश साकेत कुमार झा के समक्ष पेश किया गया। दोनों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। ज्ञात हो कि दोषियों को सात अक्टूबर को सजा होने वाली थी लेकिन शुक्रवार को उनकी सजा का घोषणा हुआ। उक्त मामले में लोक अभियोजक तपन कुमार मुखर्जी ने
बताया कि 8 अप्रैल वर्ष 2012 की सुबह सुशील यादव अपने घर आरके डंगाल से बाराबनी के केलेजोड़ा स्थित डाकघर काम पर जा रहा था। तभी मझियाड़ा के परिरा गांव के पास गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी अभय गोस्वामी और हरि पासवान को गिरफ्तार किया था। करीब साढ़े नौ साल तक मामले की सुनवाई चली। कुल 17 लोगों ने गवाही के आधार पर न्यायधीश ने दोनों को आरोपियों को हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले में दोषी ठहराया था। शुक्रवार को उनकी उम्रकैद की सजा के साथ साथ उनपर पांच हजार रुपये का अतिरिक्त जुर्माना लगाया गया।