रानीगंज में डंपर की चपेट में स्कूटी सवार महिला की मौत, सड़क जाम, मुआवजे की मांग
रानीगंज । रानीगंज थाना अंतर्गत अमृतनगर कोलियरी के पास ईसीएल के बालू लदा डंपर ने स्कूटी को धक्का मार दिया। स्कूटी पर सवार कर महिला चिंता देवी (57 वर्ष) की बालू लदे डंपर के नीचे दब जाने से मौके पर मौत हो गयी। फिलहाल मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि उस सड़क से बालू नहीं ले जाया जा सकता है। अन्य भारी सामान नहीं ले जाया जा सकता है और सड़क की मरम्मत की जरूरत है। इस दिन स्थानीय इलाके के आक्रोशित लोगों ने बालू लदे डंपरों तोड़फोड़ की स्थिति को संभालने के लिए मौके पर व्यापक संख्या में पुलिस बल पहुंची है। स्थानीय लोग कई बार सड़क की मरम्मत कराने की मांग कर चुके हैं, लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं करायी गयी, उल्टे भारी वाहन बेतरतीब ढंग से चल रहे हैं।