गुरु पूर्णिमा विषय आधारित ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक क्विज का किया गया आयोजन
आसनसोल । आसनसोल शाखा संस्कार संस्कृति प्रकल्प द्वारा पश्चिम बंगाल प्रांतीय स्तर पर गुरु पूर्णिमा विषय आधारित ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक क्विज आयोजित की गई। प्रांत संपादक मधु डूमरेवाल के संयोजन में शुक्रवार क्विज सफलतापूर्वक संपन्न हुई। शाखा सचिव कांता खेमका एवं प्रकल्प प्रमुख रचना माखरिया ने भी आयोजन में अहम भूमिका निभाई। उपस्थित मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू सरावगी, राष्ट्रीय सचिव निशा मोदी, राष्ट्रीय प्रकल्प प्रमुख रेनू अग्रवाल विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष बिनीता अग्रवाल, प्रांतीय सचिव कंचन ड्रोलिया, प्रांतीय पूर्व अध्यक्ष बबिता बगड़िया, प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख उषा बजाज और सभी विशिष्ट अतिथियों एवं बहनों ने अपनी उपस्थिति से बहनों का मनोबल बढ़ाया। प्रतियोगिता व्हाट्सएप के माध्यम से हुई। ग्रुप में पूरे राष्ट्र एवं प्रदेश से करीब 160 प्रतिभागी जुड़े। प्रदेश की सभी शाखाओं ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया। प्रांतीय अध्यक्ष बिनीता अग्रवाल द्वारा 3 विजेताओं को ई सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। क्विज विजेता- स्वाति मखरिया, पूनम सराफ, सारिका डोकानिया। सभी प्रतिभागियों ने क्विज आयोजन की प्रशंसा की और इसे काफी ज्ञानवर्धक एवं सुसंयोजित बताया।
मधु जी ने कहा कि महिला सम्मेलन के अंतर्गत, महिलाओं के मनोरंजन एवं ज्ञानवर्धन के लिए, वो इस तरह के रोचक तरीके से आए दिन विभिन्न विषय पर क्विज आयोजित करते रहते हैं और निकट भविष्य में और भी योजनाएं हैं।