हाथों में योजनाएं लिए कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडाल में सजी ममता की मूर्ति, देवी स्वरूप में किया गया है प्रदर्शित
कोलकाता । हर बार की तरह इस बार भी बंगाल के दुर्गा पूजा पंडाल अलग-अलग थीम के साथ सज चुके हैं और सुर्खियां बंटोर रहे हैं। राजधानी कोलकाता के एक ऐसे ही पूजा पंडाल में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देवी स्वरूप में प्रदर्शित किया गया है और उनकी एक बड़ी मूर्ति स्थापित की गई है। ममता की इस मूर्ति में मां दुर्गा की तरह ही 10 हाथ भी बनाए गए हैं। हालांकि हाथों में शस्त्र की जगह ममता सरकार द्वारा शुरू की गई 10 प्रमुख योजनाओं को दिखाया गया है। कोलकाता के बागुईहाटी स्थित नजरुल पार्क उन्नयन समिति के पंडाल में ममता की यह मूर्ति बनाई गई है। इस मूर्ति को फाइबर ग्लास से बनाया गया है। इस पूजा समिति के अध्यक्ष इंद्रनाथ बागुई ने बताया, मूर्ति का प्रत्येक हाथ सरकार के लखी भंडार योजना और उसके जैसी अन्य पहलों में से एक का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने कहा कि इस पूजा पंडाल में ममता बनर्जी की मूर्ति स्थापित करने का मुख्य मकसद राज्य सरकार की योजनाओं और नीतियों का प्रचार करना है। मूर्ति में ममता ने सफेद साड़ी पहनी है और ‘विश्व बांग्ला’ का लोगो भी है। पंडाल थीम आर्टिस्ट ने बताया कि सभी कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए पंडाल को पूरा करने में उन्हें लगभग 45 दिनों का समय लगा। इधर, ममता की मूर्ति को लेकर अभी से ही यह पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।