कृष्णा प्रसाद जैसे समाज में प्रतिष्ठित व्यवसायी भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए – मंत्री मलय घटक
आसनसोल । आसनसोल के विशिष्ट समाजसेवी सह व्यवसायी कृष्णा प्रसाद की ओर से शनिवार को कल्ला बाईपास मोड़ स्थित काजी नजरुल विश्वविद्यालय के समीप कोरोना योद्धा सम्मान एंड महादान समारोह आयोजित की गई। समारोह का उदघाटन मुख्य अतिति राज्य के कानून सह लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक ने दिवंगत स्वामी सत्यानंद सरस्वती, दिवंगत सरस्वती देवी, दिवंगत प्रभु कुशवाहा और दिवंगत देवाशिष घटक की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। उसके बाद दीप प्रज्वलित की गई। इससे पहले कृष्णा प्रसाद ने पुष्पगुच्छ देकर और उत्तरीय ओढ़कर उनका स्वागत किया गया। यहां दिवंगत स्वामी सत्यानंद सरस्वती की याद में सामाजिक समरसता के लिए, दिवंगत सरस्वती देवी की याद में क्रीड़ा और सांस्कृतिक कार्यों में उत्साह प्रदान करने के लिए और दिवंगत प्रभु कुशवाहा की याद में कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल अग्रिम पंक्ति के योद्धायों चिकित्सक, नर्स, पुलिस, सफाई कर्मियों एवं पत्रकारों को कोरोना योद्धा के सम्मान से नवाजा गया। साथ ही महादान समारोह के तरह खाने की सामग्री के पैकेट और महिलाओं को साड़ियां बांटी गईं। इसके अलावा दिवंगत देवाशिष घटक की याद में भी सामाजिक कार्यों के लिए व्यक्तियों और संस्थाओं को पुरस्कार दिये गये। वहीं दूसरी ओर रक्तदान शिविर भी लगाया गया। इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कृष्णा प्रसाद की इस पहल के लिए उनकी भुरी भुरी प्रशंसा की। मलय घटक ने कहा कि व्यवसाय तो सभी करतें हैं लेकिन व्यवसाय करने के साथ साथ जो अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी करें आज समाज को ऐसे व्यवसाईयों की जरुरत है। उन्होंने कहा कि वह कृष्णा प्रसाद के सभी कार्यक्रमों में बहुत पहले से ही शिरकत करते रहे हैं। खासकर उनके द्वारा आयोजित छट पूजा में सम्मिलित होकर उनको बेहद आनंद की अनुभूति होती है। मलय घटक ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गरीब और जरुरतमंदों के लिए कई परियोजनाएं बनाईं हैं जिनसे आज इस राज्य के हर व्यक्ति को लाभ मिल रहा है। खासकर कोरोना काल में जारी लॉकडाउन के दौरान ममता बनर्जी ने जिस तरह से मुफ्त राशन का इंतजाम किया। उससे इस राज्य के करोड़ों लोगों को फायदा पहुंचा। लेकिन अगर कृष्णा प्रसाद जैसे समाज में प्रतिष्ठित लोग भी आगे आएं और जरुरतमंदों की मदद करें तो यह सोने पर सुहागा होगा। उन्होंने कहा कि राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद खान ने आसनसोल का दौरा किया था और बहुत जल्द यहां बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों को मुआवजा मिलने लगेगा। इसके साथ ही उन्होंने सभी को आने वाले दुर्गापूजा की बधाई दी और कहा कि कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह सरकार के दिशा निर्देशो का पालन करते हुए दुर्गापूजा का आनंद उठाएं। विदित कि कृष्णा प्रसाद की तरफ से हर साल विभिन्न अवसरों पर इस तरह के कार्यक्रम किए जाते रहे हैं। जहां वह समाज के वंचित वर्गों की मदद का बीड़ा उठाते हैं। इनके द्वारा प्रभु छट घाट पर आयोजित छट पूजा आसनसोल ही नहीं पूरे शिल्पांचल का आकर्षण बन चुका है। जहां समाज के हर वर्ग का व्यक्ति पंहुचता है और इस पावन पर्व में सम्मिलित होता है। वहीं आज दुर्गापूजा से पहले भी कृष्णा प्रसाद की तरफ से हजारों जरुरतमंदों के बीच वस्त्र और खाद्य पदार्थ बांटे गए। वहीं सदी के सबसे भयंकर समय कोरोना संक्रमण काल में जिन लोगों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर अपने अपने फर्ज को अंजाम दिया उनको कोरोना योद्धा के सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पांडवेश्वर के विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती, निगम प्रशासक बोर्ड सदस्य श्याम सोरेन, रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली, कल्ला केंद्रीय अस्पताल के सीएमओ सोमनाथ मंडल, महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, जगदीश शर्मा, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर, आसनसोल उत्तर थाना के प्रभारी मंजीत धारा, बिलाल खान सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।