एक शाम मोहम्मद रफी के नाम
आसनसोल । प्रसिद्ध गायक स्व. मोहम्मद रफी(44) और स्व. देवाशीष घटक की याद में एक शाम रफी के नाम कार्यक्रम बुधवार की शाम रवीन्द्र भवन में आयोजित किया गया। इस दौरान कलाकारों द्वारा सुमधुर संगीत प्रस्तुत किये गये। इस मौके पर उपमेयर अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी (राकेट) टीएमसी जिला सचिव शाहिद परवेज, ऋतु कौर, शबनम परवीन, शाहीन इकबाल, नैय्यर इमाम आदि उपस्थित थे।