लगातार भारी बारिश से इलाके जलमग्न, कई जगहों पर बाढ़ की स्थित
1 min read
शिल्पांचल । पानी-पानी हुआ शिल्पांचल, वहीं मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे भारी बारिश का खतरा बरकरार है। बारिश के कारण गुरुवार रात से ही आसनसोल शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए । आसनसोल रेलपार में गारूई एवं नूनिया नदी उफान पर आ गई है। इसके बाद काफी लोग घर खाली कर निकल भी गए हैं। निचले इलाकों में पानी भर गया है कई इलाकों में सुरक्षा के मद्देनजर बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। वहीं जिस तरह से अभी भी बारिश जारी है। यही रहा तो स्थिति काफी भयावह हो सकती है। पुलिस और आसनसोल नगर निगम के अधिकारी लगातार विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं। रेलपार के विभिन्न इलाकों में उपमेयर वशीमुल हक समेत विभिन्न पार्षदों ने आदि ने दौरा किया। वही कुल्टी एवं बराकर इलाके में जलमग्न इलाकों से लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं।
कुछ घंटे लगातार बारिश होने पर ईसीएल के बंकोला एरिया के मोयरा कोलियरी का खुला पोल। 2 वर्षों से शिकायत करने के बावजूद भी नहीं हुई समस्या के समाधान। ईसीएल कर्मी परेशान 20 ईसीएल आवासों में घुसा पानी मोयरा कोलियरी के अभिकर्ता और एरिया महाप्रबंधक की लापरवाही के चलते हो रही है यह समस्या। रानीगंज में बाढ़ की स्थिति कई घरों में पानी घुस गया है। बहुत से लोगों को घर से सुरक्षित निकाल गया है और बहुत से लोग अभी घर में फंसे हुए हैं। कारपोरेशन के तरफ से स्थानीय जो लोग फंसे हैं। उनको सारी व्यवस्था दी जा रही है। लोग पूरे डरे हुए हैं। रानीगंज के हुसैन नगर में बाढ़ से लोग परेशान है।