आईएनटीटीयूसी किसी भी कल कारखाना के मालिक से चंदा उगाही नहीं करेगा – ऋतव्रत बैनर्जी
आसनसोल । आसनसोल के एडीडीए गेस्ट हाउस में टीएमसी के श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी की ओर से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ऋतव्रत बैनर्जी की अगुवाई में एक संवाददाता सम्मेलन किया गया। इस मौके पर मंत्री मलय घटक, पश्चिम बर्दवान जिला आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष अभिजित घटक, पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष विधान उपाध्याय, जिला महिला टीएमसी अध्यक्ष मिनती हाजरा, आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी, पांडवेश्वर के विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती, टीएमसी युवा जिला अध्यक्ष कौशिक मंडल, नार्थ ब्लॉक 1 तृणमूल अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी उपस्थित थे।
इस मौके पर ऋतव्रत बैनर्जी ने कहा कि अब से राज्य में हर औद्योगिक संस्थान में आईएनटीटीयूसी अनुमोदित सिर्फ एक ही श्रमिक संगठन होगी। किसी भी अन्य श्रमिक संगठन को आईएनटीटीयूसी द्वारा मान्यता नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि श्रमिक संगठन के नाम पर किसी से भी चंदा नहीं लिया जा सकेगा । वहीं उन्होंने उद्योगपतियों को भी कहा कि कोई भी अगर आईएनटीटीयूसी के नाम पर उनसे चंदा मांगते हैं तो हर्गिज न दें और 6292262463 पर व्हाट्सऐप करें। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह नंबर एक नवंबर से चालू होगा । उन्होंने कहा कि श्रमिक संगठन के नाम पर किसी भी प्रकार का अनैतिक कार्य
बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने उत्पादन को प्रभावित कर गेट मिटिंग या काम बंद करने की सख्त मनाही की। ऋतव्रत बैनर्जी ने कहा कि 31 अक्तूबर से राज्य स्तर से लेकर जिला और ब्लाक स्तर तक आईएनटीटीयूसी के कमिटियों की घोषणा कर दी जाएगी। ऋतव्रत बैनर्जी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में पश्चिम बंगाल सरकार ने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 1100 करोड़ रुपए खर्च किए थे। इसमें भी सिर्फ परिवहन और निर्माण उद्योग में ही एक करोड़ 36 लाख असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 119 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान की गई थी।