समाजसेवी स्व. मधु केडिया की पांचवी पुण्यतिथि पर 1 हजार जरूरतमंदों को कराया गया भोजन
आसनसोल । उद्योगपति सह समाजसेवी विनोद केडिया की धर्म पत्नी समाजसेवी स्व. मधु केडिया का निधन 68 वर्ष की आयु में 5 अगस्त 2020 में हुई थी। उनकी 5वीं पुण्यतिथि पर विनोद केडिया ने 1 हजार जरूरतमंदों को भोजन कराया। वहीं उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दिया। बासुकीनाथ सेवा समिति में जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। इसके अलावा आसनसोल के 5 मंदिरों के बाहर बैठे जरूरतमंदों को भोजन का पैकेट वितरण किया गया। साथ ही साथ वस्त्र वितरण किया गया। इस संदर्भ में विनोद केडिया ने बताया कि उनकी धर्मपत्नी हमेशा सामाजिक कार्य से जुड़ी रहती थी। जरुरतमंदों में वस्त्र और कंबल वितरण आदि कार्य करती रहती थी। उनकी सामाजिक कार्य में उनका काफी योगदान रहता था। सभी के साथ प्यार मोहब्बत बनाकर सामाजिक कार्य करती थी। जरुरतमंदों के पीछे हमेशा मदद के लिए वह खड़ी रहती थी। उन्होंने ने कहा कि उन्हीं की याद में आसनसोल में ओल्ड एज होम बनाने की योजना की तैयारी कर रहे हैं। जिसमें वृद्धा ओल्ड एज होम बनाने जाने के लिए तैयारी में जुटे हैं। उस पर क्या-क्या व्यवस्था होगी, भोजन की व्यवस्था रहेगी वृद्ध लोगों को देखभाल करने के लिए लोग भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि परिवार के लोग के साथ सलाह लिया जा रहा है। जल्दी होम का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। सोमवार को विनोद केडिया के साथ उनके पुत्र विकास केडिया, सीमा केडिया, विशाल केडिया, नमिता केडिया अज्ञेय केडीय, श्रेष्ठ केडिया, अग्रेश केडिया, देवांश केडिया सहित समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।