बीबी कॉलेज में पहले सेमस्टर के विद्यार्थियों के लिए हुआ एनसीसी का चयन
आसनसोल । आसनसोल के उषाग्राम स्थित बीबी कॉलेज में पहले सेमस्टर के विद्यार्थियों का एनसीसी में चुने जाने की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस संदर्भ में बीबी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अमिताभ बासु ने बताया कि एनसीसी के पांच बंगाल बैटेलियन के अधिकारियों ने बीबी कॉलेज के पहले सेमस्टर के विद्यार्थियों में से एनसीसी के कैडेट्स का चयन किया। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया काफी जटिल है क्योंकि 45 विद्यार्थियों को ही चुना जाना है जबकि इसके लिए 450 से ज्यादा विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि चुंकि बहुत से विद्यार्थी एनसीसी में चुने जाना चाहते हैं।इस वजह से वह एक बैटेलियन खोले जाने की अपील की गयी है। उन्होंने आगे कहा कि हर साल सात हजार छात्रों में से सिर्फ 125 छात्र ही एनसीसी के लिए चुने जाते हैं। ऐसे में अगले साल से छात्राओं के लिए अलग से एक बैटेलियन बनाने के बारे सोचा जा रहा है। इस मौके पर बीबी कालेज में एनसीसी का दायित्व संभालने वाले डॉ. अरुण पांडे और एनसीसी के अधिकारी उपस्थित थे।