रहस्यमय तरीका से छात्र लापता
आसनसोल । आसनसोल के काली पहाड़ी डाबलिया निवासी मानिक बाउरी के पुत्र कक्षा 9 के छात्र नयन बाउरी 7 तारीक की सुबह घर से निकला था ट्यूशन जाने के लिए उसके बाद से वह घर नहीं पहुंचा। परिवार वाले शनिवार दिनभर ट्यूशन शिक्षक के घर, बाजार,बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, रिश्तेदार सभी जगहों पर खोजने के बाद नहीं मिलने पर रविवार आसनसोल दक्षिण थाना में मिसिंग डायरी की गई। पुलिस ने आश्वासन दिया की बहुत जल्द किशोर को खोजा जायेगा।