आसनसोल दक्षिण सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने लगाया रक्तदान शिविर
बर्नपुर । सामाजिक संस्था आसनसोल दक्षिण सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से रविवार को वैगन कॉलोनी स्थित बारी विद्यालय हाई स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ अतिथियों को बैज पहनाकर एवं उत्तरीय पहनाकर किया गया। इस दौरान आगत अतिथियों के हाथों रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर उत्साहित किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए डॉ. सज्जन सिंह ने नई पीढ़ी को रक्तदान करने के लिये प्रेरित करने पर जोर दिया। शिविर में डॉ. सज्जन सिंह, अरुणव मंडल, पार्षद श्रावणी विश्वास, अजय राय, जितेंद्र श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, आरकेएस यादव, रामनाथ तिवारी, सोनू सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। इस संबंध में संस्था के सहायक सचिव बिजय चटर्जी ने बताया कि संस्था की ओर से कई सामाजिक कार्य किया जाता है। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से 12वें वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 25 सदस्यों ने रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में संस्था के नवगोपाल चक्रवर्ती, शशिभूषण सिंह, कुशल साव, नवगोपाल चक्रवर्ती, कपिल पासवान, पंपा चटर्जी, सुनील वर्मा आदि की सक्रिय भूमिका रही।