गारुई नदी की साफ-सफाई सहित विभिन्न मांगों को लेकर निगम प्रशासक से मिला माकपा के प्रतिनिधि मंडल
आसनसोल । माकपा के वरिष्ठ नेता पार्थो मुखर्जी की अगुवाई में माकपा का एक प्रतिनिधि मंडल आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी सै मिला। इस मौके पर पार्थो मुखर्जी के अलावा अरुण पांडेय, जयदीप चक्रवर्ती, सत्यजित चैटर्जी उपस्थित थे। माकपा के प्रतिनिधि मंडल ने आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी से गारुई नदी की साफ-सफाई की मांग की। इनका कहना है कि वर्तमान नगर निगम गारुई नदी की साफ-सफाई को लेकर बिल्कुल संजीदा नहीं हैं। उन्होंने कहा कि एकबार बार गौतम राय चौधरी के जमाने में और आखिरी बार तापस राय के मेयर रहते गारुई नदी की साफ सफाई की गई थी। दूसरी तरफ उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की तरफ से आपदा पीड़ितों को जो मुआवजा दिया जा रहा है वह टीएमसी के पार्टी कार्यालय से दिया जा रहा है। इसके चलते मुआवजा देने में पक्षपात किया जा रहा है। इनकी मांग थी कि मुआवजा या तो पुर्व पार्षद के दफ्तरों से दिया जाए या फिर किसी सरकारी दफ्तर से दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाढ़ में बेघर हुए लोगों को अन्यत्र स्थानांतरित करने की भी मांग की। इस संदर्भ में पार्थो मुखर्जी ने कहा कि चेयरमैन ने उनको बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों की सूची देने को कहा है। उन्होंने कहा कि वह जल्द से जल्द ऐसे लोगों की सूची दे देंगे। क्योंकि माकपा हमेशा प्रशासन के ऐसे साकारात्मक कार्यों में सहयोग करती है।