कल्यानपुर के सेक्टर दुर्गापूजा कमिटी को जिला का श्रेष्ठ पूजा पुरस्कार दिया गया
आसनसोल । दुर्गापूजा समितियों को उनके आयोजित दुर्गापूजा आयोजन में हौसला बढ़ाने के लिए पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन द्वारा हर साल पंडाल, सजावट, दुर्गा प्रतिमा, व्यवस्था आदि को लेकर सम्मानित किया जाता रहा है। वर्ष 2021 के लिए विश्व बंगला शारद सम्मान की घोषणा करते हुए जिला की विभिन्न पूजा कमेटियों को पुरस्कृत किया गया। सोमवार को एडीडीए कांफ्रेंस हॉल में जिला शासक एस अरुण कुमार ने इन पुरस्कारों की घोषणा की। इस मौके पर एडीएम डा. अभिजित सेवाले भी मौजूद थे। जिला शासक एस अरुण कुमार ने एक एक कर श्रेष्ठ पूजा, श्रेष्ठ प्रतिमा, श्रेष्ठ मंडप और कोविड परिस्थिति में कोरोना नियमों का पालन करते हुए पूजा आयोजन के लिए कमिटियों के नामों की घोषणा की। इस दौरान दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन आदि पूजा कमेटियों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए जिला शासक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पुरुस्कृत पूजा समितियों के नाम हैं
श्रेष्ठ पूजा : कल्यानपुर के सेक्टर दुर्गापूजा कमिटी (आसनसोल), बुद्ध बिहार सर्वोजनिन दुर्गोत्सव सम्मिलनी (दुर्गापुर), मार्कोनी दक्षिण पल्ली सर्वोजनिन दुर्गापूजा कमिटी (दुर्गापुर)
श्रेष्ठ प्रतिमा : कोर्ट रोड पूजा कमिटी (आसनसोल), आसनसोल रविन्द्र नगर उन्नयन समिति (आसनसोल), चतुरंग पूजा कमिटी (दुर्गापुर)
श्रेष्ठ मंडप : एरिया 6 दुर्गोत्सव कमिटी चित्तरंजन (आसनसोल), कल्यानपुर आदि पूजा (आसनसोल), फुलझोर सर्वोजनिन दुर्गापूजा कमिटी (दुर्गापुर), अपकार गार्डन दुर्गापूजा कमिटी (आसनसोल).
श्रेष्ठ कोविड स्वास्थ्य विधि : नव विकास (आसनसोल), धन्दाबाद पूर्वांचल सर्वोजनिन (दुर्गापुर), उर्वशी सर्वोजनिन दुर्गोत्सव कमिटी (दुर्गापुर).