आसनसोल में दिन दहाड़े ढाई लाख की छिनतई, लोगों में आतंक
आसनसोल । एक तरफ जहां आसनसोल में पुलिस प्रशासन की तरफ से शहर को सुरक्षित रखने की पुरी कोशिश की जा रही है। वहीं दुसरी तरफ अपराधी सारी पाबंदियों को धत्ता बताकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। इसकी एक बानगी तब देखी गई जब सोमवार को दिन दहाड़े आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत मोहिशिला इलाके अपराधियों ने एक व्यक्ति से ढाई लाख रुपये लूट कर आराम से फरार हो गए। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बर्नपुर के मुर्गी व्यवसायी एसएस ट्रेडर्स के मैनेजर सौरव सरकार कलेक्सन का पैसा लेकर लौट रहे थे। लेकिन पहले से ही दो मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधी इनके ताक में थे। अपराधियों ने सौरव सरकार को भुजाली और रिवाल्वर दिखा कर रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए। इस संदर्भ में एसएस ट्रेडर्स के मालिक शम्भूनाथ साव ने बताया कि उनके मैनेजर सौरव सोमवार को जेके नगर से लौटते हुए मोहिशिला से रुपये कलेक्सन करके वापस लौट रहा था। तभी उनकी ताक में इंतजार कर रहे अपराधियों ने सुनसान जगह पर रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। शंभू साव ने कहा कि इस घटना की लिखित शिकायत आसनसोल साऊथ थाना में की गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।