आसनसोल क्लब का चुनाव 21 को, जोर शोर से हो रही है तैयारी
आसनसोल । आगामी 21 सितंबर को आसनसोल क्लब का चुनाव होने वाला हैं। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आसनसोल क्लब में चुनाव कमेटी के साथ दोनों पक्षों के प्रत्याशियों की बैठक हुई। इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए इस चुनाव के प्रिसाईडिंग ऑफीसर गौरी शंकर अग्रवाल ने कहा की 21 सितंबर को आसनसोल क्लब के लिए मतदान होगा । 760 के करीब मतदाता मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता बरतने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार चुनाव में एक तरफ अमरजीत सिंह भरारा ग्रूप है तो दूसरी तरफ सोमनाथ बिस्वाल ग्रुप है। दोनों ही ग्रुप के सदस्यों के साथ आज बैठक हुई। बैठक बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। दोनों ही पक्षों से प्रस्ताव मांगे गए। जिन प्रस्तावों को लागू किया जा सकता है। उन प्रस्तावों को लागू भी किया जाएगा। उन्होंने कहा के मतदान के दिन मतदान केंद्र के अंदर किसी को भी मोबाइल का इस्तेमाल करने नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही निगरानी रखने के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन को भी इसमें सम्मिलित किया गया है। प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि मतदान के दिन सुरक्षा प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि प्रेसिडेंट वाइस प्रेसिडेंट सेक्रेटरी और कोषाध्यक्ष के लिए चुनाव होने वाले हैं। एक तरफ अमरजीत सिंह भरारा तो दूसरी तरफ सोमनाथ बिस्वाल प्रेजिडेंट पद के लिए चुनाव मैदान में हैं। वहीं सचिव पद के लिए सोमनाथ विश्वाल गुट से लखेश्वर पांडे तो दूसरी तरफ अमरजीत सिंह भरारा ग्रुप से शोभन नारायण बासु हैं। वाइस प्रेसिडेंट के लिए एक तरफ डाक्टर रविकांत झा है तो दूसरी तरफ मनीष बगड़िया चुनाव लड़ रहे हैं। 21 सितंबर को मतदान सुबह 9 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा और 11 बजे बैलट पेपर प्रदान करना शुरू हो जाएगा। मतदान शाम को 5 बजे से होगा। शाम 5 बजे से 5 मिनट पहले सबको बता दिया जाएगा और उसके बाद किसी भी मतदाता को मतदान केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मतदान के दिन सिर्फ आसनसोल क्लब के सदस्य ही मतदान केंद्र में जा सकते हैं। बाहरी किसी व्यक्ति को मतदान केंद्र में मतदान के दिन जाने की अनुमति नहीं होगी।