आसनसोल क्लब के अध्यक्ष पद पर अमरजीत सिंह भरारा, सचिव पद पर जीते शोभन नारायण बसु
आसनसोल । आसनसोल क्लब लिमिटेड के चुनाव काफी गहमा गहमी के बीच कांटे की टक्कर में अमरजीत सिंह भरारा का पूरा पैनल जीत गया। सोमनाथ विश्वाल का पूरा पैनल हार गया। आसनसोल क्लब में अध्यक्ष पद का चुनाव अमरजीत सिंह भरारा को कुल 347 वोट मिले वहीं सोमनाथ बिस्वाल को 308 वोट प्राप्त हुए। अमरजीत सिंह भरारा ने 39 वोट से जीता। वही शोभन नारायण बसु एक बार फिर से सचिव का चुनाव जीते हैं उन्हें 479 और उनके प्रतिद्वंदी लखेश्वर पांडे को 176 वोट प्राप्त हुए। वहीं मुरारी अग्रवाल कोषाध्यक्ष तथा मनीष बगड़िया उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।