आसनसोल क्लब चुनाव के एक्जीक्यूटिव कमेटी में सर्वाधिक मतों से विजय हुए विवेक खेतान (मिक्की)
आसनसोल । विवेक खेतान (मिक्की) आसनसोल क्लब लिमिटेड के चुनाव में एक्जीक्यूटिव कमेटी में सर्वाधिक मतों से विजय हुए। उन्हें कुल 380 मत प्राप्त हुआ। विवेक काफी शांत स्वभाव के माने जाते हैं ।साथ ही साथ आसनसोल के विभिन्न संस्थाएं श्री श्याम मंदिर आसनसोल, आसनसोल गौशाला, रोटरी क्लब आसनसोल जैसी संस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। स्वर्गीय विजय खेतान के पुत्र विवेक खेतान काफी शांत स्वभाव एवं कोमल हृदय के इंसान माने जाते हैं। वहीं उनकी जीत से युवाओं में भी काफी खुशी का माहौल है। समाजसेवा के साथ-साथ खेल जगत की दुनिया में भी उन्होंने बहुत से पुरस्कार जीते हैं। विवेक और उनकी पत्नी अमिता खेतान दोनों टेनिस के आसनसोल सब डिवीजन में अच्छे खिलाड़ी माने जाते हैं।