अजय नदी में डूबे प्रसंजीत बद्याकर फुटबॉल खिलाड़ी का शव बरामद
पांडवेशवर । प्रसंजीत बाद्यकर का शव 28 घंटे बाद अजय नदी से बरामद कर लिया गया। बताया जाता है की प्रसंजीत बाद्यकर अपने चार दोस्त के साथ फुटबॉल खेलने के लिए गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे पड़ोसी जिला बीरभूम के कांकरतला पुलिस स्टेशन के भबानीगंज गांव में गए थे। वापसी में अजय नदी पार करने के दौरान चार युवक अजय नदी के पानी में डूबने लगे। इनमें से तीन युवक स्थानीय लोगों के प्रयास से किसी तरह बच गया। लेकिन 21 वर्षीय प्रसंजीत बाद्यकर को नहीं बचा पाया। प्रसंजीत पांडवेशवर थाना क्षेत्र के छत्तीस गंडा गांव का रहने वाला था। वे फुटबाॅल खेलकर वापस लौटने के दौरान अजय नदी तैर कर पार कर रहा था। तभी अजय नदी के पानी में डूब गया। करीब 28 से 30 घंटे बाद प्रशासन और रेस्क्यू टीम ने नदी में तलाश कर प्रसंजीत का शव बरामद कर लिया। पांडवेशवर के केंद्र क्षेत्र के छाता धौरा के कुछ स्थानीय निवासी जब नदी में स्नान करने जा रहे थे तो उन्हें छाता धौरा पंप हाउस घाट के सामने एक शव को देखा। इसके बाद उन्होंने पांडवेशवर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रसंजीत के शुभचिंतक, दोस्त, रिश्तेदार और परिवार के लोग नदी के किनारे जमा हो गये। आखिरकार पांडवेशवर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। इस घटना से गांव सहित आसपास के इलाके में मातम छाया हुआ है।