बीते 23 सालों से आयोजित की जा रही है मुखर्जी परिवार की दुर्गापूजा
आसनसोल । बीते 23 सालों से मुखर्जी परिवार की तरफ से दुर्गापूजा का आयोजन किया जा रहा है। मुखर्जी परिवार की ओर से मां दुर्गा के बोधन के दिन जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी बांटी गई। नागरिकों को सचेत करने के लिए हिंदी, बंगाली, अंग्रेजी के ताजा अंकों के अखबारों की प्रदर्शनी और कोरोना से मुक्ति के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इसके साथ ही पुरानी सांस्कृति को दर्शाया गया है। सारा कार्यक्रम शहीद नक्सली नेता महादेव मुखर्जी की याद में किया जाता है। इस कार्यक्रम को संपन्न करने में मृत्युंजय मुखर्जी, तुषारिका मुखर्जी, हिमाद्री मुखर्जी, नीलाद्री मुखर्जी, सौम्यदीप बनर्जी, गोपा बरूआ सहित तमाम स्थानीय लोगों की अहम भूमिका रहती है। इस पूजा के आयोजक मृत्युंजय मुखर्जी का कहना है कि इस दुर्गापूजा के जरिए सामाजिक जागरूकता फैलाना और जरूरतमंद लोगों की मदद दोनों काम किए जाते हैं।