राजस्थानी लोक नृत्य प्रतियोगिता में शेखावाटी के खेमका विद्यालय की छात्राओं ने मारी बाजी
रामगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष दुदाराम चोहला ने किया सम्मानित
रामगढ़ । राजस्थानी लोक नृत्य प्रतियोगिता में शेखावाटी (सीकर) के राजकीय खेमका माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोविंद प्रसाद रामगढ़ नागरिक परिषद द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया, लेकिन खेमका विद्यालय की छात्राएँ पलक भार्गव, कनक काहवाल और रोशनी मेथवाल ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के तोर में रामगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष दुदाराम चोहला ने विजेता छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ मिलकर पुरस्कृत किया। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि यह छात्राएँ हमारी संस्कृति की धरोहर हैं और इनके प्रदर्शन से यह सिद्ध हो गया है कि यह उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हैं। मैं इनकी मेहनत और समर्पण की सराहना करता हूं। स्कूल कि छात्रा पलक भार्गव कहा कि हमारी कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन ने हमें यह उपलब्धि दिलाई है। हम बहुत खुश हैं और आगे भी इसी तरह अपने विद्यालय और राज्य का नाम रोशन करते रहेंगे।