बसंत पोरोमा के शुभ अवसर पर महिलाओं के बीच साड़ी वितरण
आसनसोल । पाण्डवेश्वर विधानसभा अंतगर्त बहुला अंचल के बहुला में मुख्य मंत्री के निर्देशानुसार बसंत पोरोमा के शुभ अवसर पर लगभग 3000 महिलाओं को साड़ी का वितरण किया गया। इस दौरान पाण्डवेश्वर विधानसभा के विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती, पाण्डवेस्वर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कृति मुखर्जी, महिला नेत्री रामा रुईदास, बहुला ग्राम पंचायत के उपप्रधान बीर बहादुर सिंह, प्रधान सुहागिन तुडू, अंचल सभापति उत्तम मिर्धा, मायनोरिटी सेल के अध्यक्ष मो. मिराज हुसैन, शत्रुद्दीन हुसैन तथा सभी सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती नें कहा कि हर साल बसंत पोरोमा के अवसर पर हमलोग पाण्डवेश्वर के विभिन्न अंचलो में महिलाओं को साड़ी देकर उनका सम्मान करते आ रहें हैं और इस वर्ष भी हमलोगों नें महिलाओ को साड़ी देकर उनका सम्मान किया हैं। उन्होंने कहा की पाण्डवेश्वर के प्रत्येक अंचल में लगभग तीन सें चार हजार साड़ीयों का वितरण किया जायेगा।