400 महिलाओं को किया गया वस्त्र दान, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
अंडाल । पश्चिम बर्दवान जिला के अंडाल थाना अंतर्गत दुर्गापुर आनंद मेला चैरिटेबल सोसाइटी एवीएन अंडाल थाना के उखड़ा आउट पोस्ट पुलिस संयुक्त तत्ववाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वस्त्र दान का आयोजन किया गया कार्यक्रम मंगलवार की शाम उखरा आउटपोस्ट पुलिस से सटे विश्वेश्वरी कोलियरी पूजो मंडप के निकट आयोजित किया गया था। संस्था के अध्यक्ष सुरजीत मुखर्जी, संपादक काजली मुखर्जी, उखड़ा आउटपोस्ट पुलिस प्रभारी मोयनुल हक समेत अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत गीतों से हुई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। संस्था की ओर से क्षेत्र की 400 महिलाओं को पूजा के अवसर पर नयी साड़ियां दी गयी।