दुर्गापूजा के पहले आसनसोल के लोगों को मिला तोहफा
आसनसोल । कुमारपुर रेलवे क्रॉसिंग पर वर्षों से बन रहे रोड ओवरब्रिज का मंगलवार चालू कर दिया गया है। दुर्गा पूजा के दौरान लोगों को परेशानी न हो इसलिए इस पल को आने-जाने के लिए खोल दिया गया है। इसे लोगों में खुशी का माहौल है। सनद रहे कि दुर्गा पूजा के समय यहां पर काफी जाम लगता है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी होती है। अब वह परेशानी नहीं होगी। वहीं लोगों को रेलवे क्रॉसिंग में भी जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। उल्लेखनीय है 50 करोड़ से अधिक लागत से रेल और सेल द्वारा इस रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री रहे बाबुल सुप्रियो के प्रयास से इस पुल का निर्माण शुरू हुआ था।