उषाग्राम महावीर स्थान समिति की दुर्गा पूजा का उदघाटन
आसनसोल । उषाग्राम स्थित महावीर स्थान समिति उषाग्राम दुर्गा मंदिर में आयोजित दुर्गा पूजा का उद्घाटन उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, पार्षद सह बीबी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अमिताभ बसु, तृणमूल छात्र परिषद जिला अध्यक्ष अभिनव मुखर्जी, तृणमूल कांग्रेस जिला सचिव चंकी सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मौके पर 300 जरुरतमंद महिलाओं को साड़ी वितरण की गई। इस मौके पर अभिजीत घटक ने कहा कि मां दुर्गा के आशीर्वाद से सभी का मंगल हो और मां दुर्गा सबकी मनोकामना पूर्ण करें। मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सचिव अजय सिंह (बड़कू), सुनील असरानी, देवनाथ गिरी, मनोज यादव, बबन यादव, शशि तिवारी उपस्थित थे।