Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

भाजपा विधायक की धुनुची नृत्य पर राजनीति गरमाई

आसनसोल । कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुई महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर एक महीने से ज्यादा समय बीत गया है। मगर आंदोलन की आग बुझने की जगह और भी सुलग रही है, जिसकी चिंगारियां कोलकाता ही नही बल्कि राज्य के अन्य जिलों मे भी छोटे मोटे विरोध प्रदर्शन के रूप मे दिख रही है। इन चिंगारियों के बिच भाजपा और माकपा आरजी कर मामले को अपना सबसे बड़ा राजनितिक हथियार बनाकर तृणमूल सरकार को घेरे हुए है, ऐसे में  देश मे दुर्गोत्सव मनाया जा रहा है, दुर्गोत्सव बंगाल का सबसे बड़ा त्योहार है, इस त्योहार को लोग पूरे वर्ष बहुत ही बेसब्री से से इंतजार करते हैं, इसी त्योहार के बिच आरजी कर जैसी घटना होना, यह कोई बर्दास्त नहीं कर पा रहा है, हर कोई न्याय चाह रहा है, हर महिलाएं खुद की सुरक्षा के लिये अपनी आवाजें बुलंद कर रही है। इसी बिच भाजपा और सीपीएम ने इस त्योहार मे उत्सव नहीं मनाने की घोषणा की और अपना आंदोलन जारी रखाने की बात कही। वहीं देखा गया कि बुधवार रात आसनसोल के बर्नपुर स्थित एक दुर्गापूजा पंडाल में आसनसोल दक्षिण विधानसभा की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल को धुनुची डांस करते देखा गया। जबकि इसके पहले ही उन्होंने पंडाल उद्घाटन के दौरान उत्सव ना मानने की बात कही थी और राज्य सरकार पर निशाना भी साधा था। अब वह अपने ही बयान से यूं टर्न लेकर नृत्य करती दिखी तो तृणमूल के प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासू ने भाजपा विधायक पर जमकर हमला बोला। उन्होने कहा आरजी कर मामले को सामने रखकर बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गापूजा में उत्सव नहीं मनाने की बात कहकर दुर्गोत्सव बॉयकट करने वाले भाजपा उत्सव मना रहे हैं। डांस कर रहे हैं, हम भी डांस करते हैं और करेंगे।  हम इस त्योहार के लिये एक साल से बहुत ही बेसब्री से इंतजार करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *