दिव्यांगों को पूजा परिक्रमा कराया गया, भोजन कराकर दिया गया नया वस्त्र
दुर्गापुर । धर्म सबके लिए है। सिवाय तब जब यह सबके लिए न हो। त्यौहारों को धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव के रूप में सराहा जाता है, जिसमें लोगों को एक साथ बांधने की शक्ति होती है, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता। इसके बजाय, त्यौहारों का मौसम ऐसा समय हो सकता है जब लोगों के कुछ समूहों को लगातार अनदेखा और बहिष्कृत किया जाता है। दुर्गा पूजा का भव्य त्योहार शुरू हो चुका है। सभी लोग परिवार के साथ घूमने जा रहे हैं। वहीं दिव्यांगों को लेकर कोई नहीं सोचता है। दिव्यांग भी हमारे समाज के अंग है। पश्चिम बंग दिव्यांग राज्य सम्मेलनी दुर्गापुर इस्पात समिति की ओर से और दुर्गापुर एसडीएम डॉ. सौरव चटर्जी की सहायता से दिव्यांग भाई बहनों को पूजा परिक्रमा कराया गया। इसका शुभारंभ बेनाचिटी स्थित प्रांतिका कार्यालय से डीएसपी अस्पताल के सहायक जनरल मैनेजर और एचओडी फिजियोथेरेपिस्ट तपन बाद्यकर ने किया। मौके पर अतिथि के रूप में उपस्थित निमाई घोष, ध्रुबज्योति मुखर्जी, सचिव गौतम घोष थे। दिव्यांगों को पूजा परिक्रमा के लिए एसडीएम दुर्गापुर ने बस की व्यवस्था की थी। इसके अलावा सिटी सेंटर रिकॉल पार्क की आरती महता और पार्थ पुरातन महता के घर की पूजा में दिव्यांगों को दोपहर का भोजन कराया गया और 55 दिव्यांगो को नए वस्त्र दिए गए। दिव्यांगों के चेहरे पर खुशी देखकर सभी को खुशी मिली।