टैंकर चालकों ने राष्ट्रीय तेल संस्थान का गेट बंद कर किया विरोध प्रदर्शन
पानागढ़ । कांकसा के राजबांध इलाके में टैंकर चालकों ने राष्ट्रीय तेल संस्थान का गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिससे इलाके में तनाव पसर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह संस्थान के अंदर एक टैंकर के घुसने की खबर फैलते ही दूसरे टैंकर चालक आ कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। जिसकी वजह से राष्ट्रीय तेल संस्थान के डीपो में कोई भी टैंकर नहीं प्रवेश कर पाया। जिस वजह से टैंकर में तेल लोडिंग का काम नहीं हो पाया। घटना की सूचना पाकर कांकसा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने स्थिति को नियंत्रित किया। टैंकर चालकों का आरोप है कि संस्थान के कुछ अधिकारी गैर सरकारी परिवहन संस्थाओं के साथ मिली भगत कर रहे हैं और अवैध रूप से टैंकरों में तेल का परिवहन किया जा रहा है। दूसरी तरफ टैंकर में फिटनेस नहीं होने का बहाना देकर टैंकरों को रद्द किया जा रहा है। टैंकर चालकों का कहना है कि लगभग 300 टैंकर चालक और खलासी हैं। कंपनी की इस कार्रवाई से 600 व्यक्ति बेरोजगार होने के कगार पर आ गए हैं। इनका कहना है कि कंपनी के उच्च अधिकारियों से कई बार इस बारे में गुहार लगाई गई है। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ इनका साफ कहना है कि जब तक कंपनी के उच्च अधिकारी उनकी समस्या का समाधान नहीं करते तब तक तेल डिपो के अंदर किसी भी टैंकर को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।