शिल्पांचल में कुमारी पूजा हर्षोल्लास के साथ संपन्न
आसनसोल । गुरुवार को शिल्पांचल की तमाम पूजा कमेटियों ने कोरोना के सभी नियमों का पालन करते हुए नवमी की पूजा की। आज भी भक्त उपवास करके पूजा पंडालों में आए और पूरोहित के साथ साथ मंत्रोच्चारण करते हुए पुष्पांजली दी। मां दुर्गा को शक्ति का रुप माना जाता है। इसी वजह से सनातन धर्म में कन्यायों को पूजनीय माना जाता है। विभिन्न मंदिरों और पूजा पंडालों में कुमारी की पूजा की पूजा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। 9 बच्चियों को 9 देवी रूप में सुसज्जित कर उनकी पूजा की गई। यह 9 कुमारी मां दुर्गा के 9 रुपों की प्रतीक हैं। इनके जरिये जैसे मां दुर्गा की ही आराधना की जाती है। इस अनूपम दृश्य को देखने के लिए भक्तों का भीड़ उमड़ती है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष कोरोना के नियमों का पालन कर हर्षोल्लास के साथ के कुमारी पूजा की गई। आसनसोल के रामकृष्ण मिशन में कुमारी पूजा को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।