काम से बिठाए जाने के विरोध ठेका कर्मी परिवार सहित बैठे धरने पर
बर्नपुर । सेल आईएसपी में कार्यरत 7 ठेका कर्मियों को बिना कोई नोटिस दिए अचानक से काम से बिठा दिया गया। इसके विरोध में श्रमिक संगठन बीएमएस के बैनर तले काम से बिठाए गए ठेका कर्मी अपने परिवार के साथ गुरुवार से टाउन विभाग कार्यालय समक्ष धरना पर बैठ गए। धरना दे रहे वाटर विभाग के कर्मी सुब्रत मुखर्जी ने कहा की किस कारण से हमलोगों को काम से बैठा दिया गया इसका कारण नहीं बताया गया है। सिर्फ कांट्रेक्टर का फोन आया और कार्य से बैठने के लिये कहा, जबकि पूछे जाने पर बताया गया कि उसका कांट्रेक्ट खत्म हो गया है। 7 परिवार है जिनका नौकरी गया है। बीएमएस यूनियन हमलोगों की धरना में सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमलोगों के समक्ष बहुत बड़ी समस्या हो गई। कैसे घर चलेगी। वहीं। धरना पर बैठे ठेका कर्मियों ने बताया कि शीघ्र काम पर दोबारा नहीं रखे जाने पर वे परिवार सहित वृहद आंदोलन करने को बाध्य होंगे।