अंडाल में एक महिला हुई सड़क हादसे का शिकार, तीन सीपीवीएफ कर्मी बने संकटमोचक
अंडाल । दुर्गापूजा शुरू होने से पहले आसनसोल दुर्गापूर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से इस क्षेत्र के लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें बताईं गई थी। इसके अलावा राज्य सरकार की तरफ से पूरे साल सेफ ड्राईव सेव लाईफ के तहत कार्यक्रम किए जाते है। इन्हीं सब कोशिशों का नतीजा है कि पिछले कुछ दिनों में शिल्पांचल में सड़क हादसों में काफी कमी आई है। दुर्गापूजा के दौरान भी अन्य वर्षों की तुलना में इस वर्ष काफी कम सड़क हादसे हुए। लेकिन फिर भी इक्का दुक्का हादसों को रोका नहीं जा सका। ऐसा ही एक हादसा अंडाल के टाप लाईन क्षेत्र में हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांडवेश्वर निवासी देबाशीष सुर और उनकी पत्नी झुंपा सुर दुर्गापूजा में घुमने मोटरसाइकिल से दुर्गापुर गए थे। जब यह लोग लौट रहे थे तो अंडाल के टाप लाईन क्षेत्र में झुंपा अचानक बाईक से फिसलकर नीचे गिर गई जिससे उनकी पैर काफी ज्यादा चोट आई। हादसे में उनके पति देबाशीष को कोई चोट नहीं लगी। महिला को दर्द में कराहता देख वहां ड्यूटी पर तैनात एएसआई सुशांत कुमार चंद्रा, तीन सीपीवीएफ कर्मी बिरजू गुप्ता, सागर राय और मनीष रजक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनको एक एंबुलेंस में बिठाकर दुर्गापूर अनुमंडल अस्पताल भेजने का प्रबंध किया। स्थानीय लोगों द्वारा तीनों सीपीवीएफ कर्मियों के इस कार्य की भुरी भुरी प्रशंसा की जा रही है।