आसनसोल गौशाला में 431वाँ श्रीमद भागवत कथा 16 से 23 तक
आसनसोल । एन रोड स्थित शिव मंदिर रोड आसनसोल गौशाला में समस्त शिल्पांचल वासियों की ओर से 16 जनवरी से 431वाँ श्रीमद भागवत कथा आयोजन किया गया है जो 23 जनवरी तक चलेगा। श्रीमद भागवत कथा में वृंदावन श्री हरिहर आश्रम श्रीधाम के प्रवक्ता श्री यशोदा नंदन जी महाराज प्रवचन देंगे। आयोजकों ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा के उपलक्ष्य में 16 जनवरी सुबह 09:15 बजे से श्री श्याम मंदिर आसनसोल से कथा स्थल आसनसोल गौशाला तक गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। श्रीमद भागवत कथा के बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी के लिया निम्नलिखित नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9434029426, 9775775555, 9832247793, 7797717111, 9434163168, 9832739151, 9064686314, 7908498210