भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए हमले में पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, थाना घेराव कर किया गया विरोध प्रदर्श
अंडाल । भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में शुक्रवार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अंडाल थाना का घेराव किया। भारतीय जनता पार्टी के एक का प्रतिनिधिमंडल ने अंडाल थाना के प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि काजोड़ा, शीतलपुर, बहुला आदि इलाकों में बीते कुछ समय से टीएमसी के नेताओं के इशारे पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया। लेकिन पुलिस द्वारा बेहद हल्की धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं और आज तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसी के खिलाफ आज भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अंडाल थाना का घेराव किया गया। उन्होंने कहा कि सिर्फ अंडाल नहीं आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत जितने थाना क्षेत्र से भी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले और पुलिस निष्क्रियता की खबर आएगी। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि पुलिस खुले तौर पर कह रही है कि उन पर टीएमसी नेताओं का दबाव है और वह सब कुछ जानते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि लोग टैक्स देते हैं जिससे पुलिस अधिकारियों को वेतन मिलता है। आम जनता की रक्षा कर सके और अगर पुलिस संविधान के अनुसार, कानून के अनुसार काम नहीं करेंगे तो भारतीय जनता पार्टी आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी। वहीं आवास योजना में धांधली के आरोपों पर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है टीएमसी नेताओं द्वारा धांधली की जाएगी। यह सर्वविदित है। उन्होंने कहा कि इस धांधली में टीएमसी नेताओं द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को भी शामिल कर लिया जाता है जिस वजह से खुलेआम इस तरह के घोटाले होते हैं।