सीतारामपुर रेलवे पंपू तालाब की साफ सफाई के साथ महापर्व छठ घाट पर उपस्थित छठव्रतियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ज्ञापन
आसनसोल । सीतारामपुर रेलवे पंपू तालाब की साफ सफाई के साथ महापर्व छठ घाट पर उपस्थित छठव्रतियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए आसनसोल डीआरएम के पास सोमवार भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने लिखित आवेदन पत्र दिया गया। उक्त आवेदन पत्र आसनसोल जिला कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सह आसनसोल जिला भाजपा सदस्य विनोद सिंह सोलंकी एवं कुल्टी विधानसभा के भाजपा नेता सह समाज सेवक टिंकु वर्मा ने दिया। सीतारामपुर पम्पू तालाब के साफ़ सफ़ाई के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर आसनसोल जिला कोर्ट के अधिवक्ता सह भाजपा नेता बिनोद सिंह सोलंकी ने कहा छठ घाट की अवस्था को देख डीआरएम आसनसोल को पत्र लिखा गया। रेलवे का तालाब है। छठ घाट की साफ सफाई भी रेलवे को करना हैं। 10 वर्षों से टिंकु वर्मा, विवेकानंद भट्टाचार्य, दुर्गापूजा के बाद ही साफ सफाई को लेकर आवेदन पत्र देते आ रहे हैं। इस बार हम से चूक हुआ हम पत्र देने में विलंब कर गए । परन्तु रेलवे की ओर से खुद कोई साफ सफाई को लेकर कोई सक्रिय भूमिका नहीं दिखा था। इस बाबत हमें लिखित ज्ञापन आज देना पड़ा। वही इस संदर्भ में कुल्टी विधानसभा के भाजपा युवा नेता सह समाज सेवक टिंकु वर्मा ने कहा रेलवे को प्रत्येक वर्ष हमें याद दिलानी परती हैं। यह पंपू तालाब आपका हैं और यहां सनातन धर्म का सबसे प्रमुख पवित्र महापर्व छठ घाट की साफ सफाई का जिम्मा रेलवे का हैं। महापर्व छठ पूजा का वह समय सीतारामपुर पंपू तालाब छठ घाट ने देखा है। प्रधानमंत्री जी को ट्यूटर से आवेदन करने पर युद्ध स्तर में साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया था। श्री वर्मा ने कहा महापर्व छठ पूजा सीतारामपुर में शांति पूर्ण से हमेशा मनाई गई हैं और इस बार भी रेलवे प्रशासन की मदद से सम्पन्न होगा।